Mukhyamantri Bal Seva Yojana:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों के लिए योगी आदित्य नाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 शुरू की गयी है। जिसका लाभ अनाथ बच्चों को 4 हजार रुपए पेंशन, मुफ्त शिक्षा, 1 लाख 1 हजार रुपए शादी अनुदान, 10 वर्ष तक की आयु तक मुफ्त परवरिश, फ्री लैपटॉप या टैब पढ़ाई के लिए एवं स्वास्थ्य सुविधा का लाभ जैसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की पूरी जानकारी व ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया, पात्रता, के लिए हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।
Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2022
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
घोषणा की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा |
शुरू हुई | 29 मई 2022 |
लाभार्थी | Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चे |
उद्देश्य | अनाथ हुए बच्चों को सहायता प्रदान करना |
पेंशन राशि | 4000 रुपए हर महीने |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | up.gov.in |
यूपी बाल सेवा योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि
यूपी सरकार ने COVID के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए बाल सेवा योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए कई उपायों की घोषणा की और कहा, यदि माता-पिता में से कोई भी जीवित नहीं है, तो देखभाल करने वाले को सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 4,000 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जाएगी। साथ ही ऐसे बच्चों को यदि वे किसी स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या कोई व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर रहे हैं तो सरकार उन्हें लैपटॉप/टैबलेट भी उपलब्ध कराएगी। और जिल लड़कियों की आयु 18 साल से अधिक है। उन बालिकाओं की शादी के लिए 1,01,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाएंगे।
यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ
- बालक एवं बालिकाओं के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालय में मुफ्त सभी व्यवस्था और शिक्षा उपलब्ध कराई जाएंगी।
- कोरोना के कारण अपने पैरेंट्स व कानूनी अभिभावक को खोया है। उन्हें स्कूल में पढ़ने वाले अथवा व्यवसायिक कोर्स करने के लिए लैपटॉप या टैबलेट की व्यवस्था की जाएगी। ताकि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के साथ आसानी से जोड़ा जा सके।
- प्रदेशमे में पाँच बाल गृह (मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, रामपुर) जिनमें बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधा, सुरक्षा, पालन-पोषण की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।
- 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे, जिनका कोई अभिभावक नहीं है, ऐसे बच्चों की केन्द्र सरकार की सहायता से द्वारा संचालित बाल संरक्षण गृह में रहने की व्यवस्था की जाएगी।
- जिन बालिकाओं ने अपने माता-पिता को खोया है, ऐसी बालिकाओं की शादी हेतु 1.01 लाख रुपए दिए जायेंगे।
Mukhyamantri Bal Seva Yojana – पात्रता सूची
यूपी बाल सेवा योजना पात्रता एवं शर्ते निम्लिखित रूप से दिये गये हैं। जिनके आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- योजना का मुख्य पात्र उत्तर पदेश का निवास एवं जिनके माता पिता की मृत्यु हुयी हो।
- प्रशासनिक सेवा या शासकीय सेवानिवृत कर्मचारी के बच्चे आर्थिक सहयता के पात्र नहीं होंगे।
- ऐसे बच्चे जिनकी आयु 21 वर्ष तक हो उन्हें 4000 रुपए पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- माता- पिता की कोविड -19 से मृत्यु हुई हो और उनका RT-PCR रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव हो।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अभी इस योजना की घोषणा की गयी है। जिसमें अन्य भरण -पोषण योजना, आर्थिक सहायता, फ्री लैपटॉप एवं टेब योजना शामिल है। इन योजनाओं में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की या पंजीकरण करने के लिए पोर्टल जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जैसे ही योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाएगी हम आपको जल्द की इस लेख के माध्यम से अपडेट कर देंगे।
उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना आवेदन प्रकिया –
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना यूपी में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से –
- यूपी बाल सेवा योजना के लिए आवेदन शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर किया जायेगा।
- जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग होंगे वे ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत अधिकारी या विकासखंड व जिला मुख्यालय में आवेदन पत्र जामा कराएंगे।
- तथा शहरी क्षेत्र वाले आवेदक नगरपालिका अध्यक्ष, तहसील या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।
- कार्यालय में आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जायेगा। जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे -नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तर प्रदेश आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों अटैच करें।
- इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आवेदन को अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
- जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति द्वारा आवेदन की जाँच 15 दिन में पूरी की जाएगी।
- योजना का लाभ आवेदन बाल चयनित लिस्ट जारी होने के बाद दिया जायेगा।