Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana 2023 | राजस्थान सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Registration Form
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 को राजस्थान के सभी जिलों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। राजस्थान में शिक्षा के स्तर को ऊँचा करने के लिए गहलोत सरकार ने “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना” को शुरू किया है। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार होता है, लेकिन बहुत से छात्र घर परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पातें हैं। ऐसे में रोजगार की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं को जड़ से ख़त्म करने के लिए यह जरुरी है कि ऐसी समस्याओं का जन्म ही ना हो पाये। राजस्थान सरकार का Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana को शुरू करने के पीछे यही कारण हैं। चलिए आगे जानते है कि यह स्कॉलरशिप कैसे राजस्थान के छात्रों के लिए लाभदायक है और कौन-कौन से छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है। कृपया अंत तक बने रहें।
Rajasthan CM Ucch Shiksha Chatravriti Yojana
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने राज्य में शिक्षा के स्तर को दुरस्त करने के लिए शुरू किया है। राजस्थान के छात्रों को प्रोत्साहन देने और उन्हें बाकी राज्यों के छात्रों जैसी शिक्षा देने के लिए इस मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप स्कीम को लाया गया है। इस योजना को राजस्थान हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम भी कहते हैं। जिसमें छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है।
इस योजना के तहत राजस्थान के जिन छात्रों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में प्रथम एक लाख तक स्थान को प्राप्त किया है, उन्ही बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। राजस्थान के सभी छात्रों को स्कालरशिप मिल सकती है, यदि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लेकर आये। यदि वह इतने अंक लेने में कामयाब नहीं हुए तो वह Rajasthan Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana 2023 से वंचित हो जायेंगे।
राजस्थान सीएम उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप स्कीम (New Update)
आपको बता दें कि लाभार्थी छात्र इस योजना का लाभ केवल पांच साल तक ही उठा सकते हैं। अगर छात्र ने पांच वर्ष के दौरान बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी तो उस छात्र को इस योजना से निकाल दिया जाएगा। राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को एक साल में 10 महीने ही पैसे दिए जायेंगे। राजस्थान के छात्रों को हर महीने 500 रुपए दिए जायेंगे। छात्र को एक साल में राजस्थान की तरफ से एक साल में 5000 रुपए मिलेंगे। इन पैसे का इस्तेमाल करके वह अपने आगे की पढ़ाई को आसानी से कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरना होगा तथा सभी प्रक्रिया पूरी होने पर राशि बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आप भी राजस्थान सरकार की Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana का लाभ ले सकें।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के महत्वपूर्ण बिन्दु
योजना का नाम | Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान एजुकेशनल डिपार्टमेंट |
अकादमिक वर्ष | 2023-2023 |
लाभार्थी | राजस्थान के छात्र |
उद्देश्य | राज्य के गरीब बच्चो की उच्च शिक्षा को पूरा करना |
आवेदन शुरू करने की तारिख | 28/10/2020 |
फॉर्म भरने की आखरी तारिख | 15/03/2023 |
OFFICIAL WEBSITE | http://hte.rajasthan.gov.in |
Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship हेतु पात्रता शर्ते
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए पहले इस योजना के पात्र होना जरूरी है। इसमें बहुत से छात्र योजना के पात्र होंगे, लेकिन बहुत से नहीं। नीचे दिए गए बिन्दुओ से सुनिश्चित करें कि आप इस योजना के पात्र है या नहीं।
- आवेदक छात्र राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजस्थान के छात्र को 12वीं क्लास में कम से कम 60 प्रतिशत तक नंबर लाना अनिवार्य है। इसमें केवल 1 लाख बच्चों का ही चयन किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ लेने वाले के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए। अगर इससे ऊपर परिवार की आय निकलती है तो आप इस योजना के पात्र नहीं माने जाओगे।
- अगर कोई छात्र पहले से ही किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहा है, तो वह इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
- आवेदन करने वाले छात्र का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए। सरकार छात्र के बैंक अकाउंट में सीधे DBT के माध्यम स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर करेगी।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए जरूरी दास्तवेज़
राजस्थान सरकार की Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana का आवेदन करने से पहले आपके पास सारे दास्तावेज होना जरूरी है। नीचे दिए गए दास्तावेज़ों की सूची को आवेदन के समय अपने पास रखें, ताकि कोई परेशानी न हो।
- आधार कार्ड होना जरूरी है।
- मूल निवास प्रमाण (Domicile Certificate) पात्र होना चाहिए।
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना चाहिए।
- राजस्थान में Bhamashah Card भी होता है तो आपके पास भामाशाह कार्ड भी होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर होना चाहिए जो चल रहा हो।
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी लगेंगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया
इस स्कालरशिप योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया राजस्थान सरकार ने पूरी तरह से आसान कर दी है। नीचे आवेदन के एक एक स्टेप को बहुत अच्छे से समझाया गया है। rajasthan mukhyamantri uchh shiksha chatrvrtti yojna online application के निर्देश कुछ इस प्रकार हैं:
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 के लिए आपको राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करें।
- इसके बाद, सबसे ऊपर Departments का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक मेनू खुलेगा, जिसमे Department of college education डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर एक नया पेज खुलेगा। जिसमे इम्पोर्टैंट्स (important links) के बॉक्स में स्कॉलरशिप (scholarship) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- एक और नया पेज खुलेगा जिसमे Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana के आलावा और भी योजनाएं हैं। लेकिन आपको मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना पर क्लिक करना होगा।
- आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला नियम लिखा होगा और दूसरे में फॉर्म लिखा होगा। आपको फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक PDF खुल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड करना है। इसके बाद, उस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर उसे भर ले। और इस फॉर्म को नजदीकी ऑफिस में जमा करवा दें।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना महत्वपूर्ण PDF LINKS
- राजस्थान सीएम उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के नियम => DOWNLOAD HERE
- इस PDF में आपको योजना से जुड़ी हर एक बात बारीकी से समझने का अवसर मिलेगा।
- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म = DOWNLOAD HERE
Mukhyamantri Ucch Shiksha Chatravriti Yojana Helpline
अगर आपको आवेदन करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर पूछताछ कर सकते हो या फिर सम्बंधित विभाग में मेल भेज सकते हैं।
- राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग
- Contact Number: (0141) 2706-106
- Email ID: [email protected]
- Affidavit regarding not availing other Scholarship
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म