राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ – Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ऑनलाइन फॉर्म | Krishak Sathi Scheme Registration | कृषक साथी योजना के तहत लाभार्थी सूची

किसान जो की हर देश का एक अहम भाग होते हैं और इनकी सुरक्षा और देखभाल करना हर सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इस लेख में हम ऐसी ही एक योजना की बात करेंगे जो कि किसानो को उनकी मुश्किलो के समय में साथ देती है। इस योजना का नाम “राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना” है। इस योजना को इसी सन्दर्भ में शुरू किया गया है। अगर किसी किसान भाई को कृषि करते समय कोई बड़ी मुश्किल हो तो इस योजना की मदद से उनको सुविधा मिल सके। Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के अंतर्गत राजस्थान सरकार अब चोटिल किसान को 5 हजार से 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके लिए किसानों को पहले योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana In Rajasthan

Rajasthan CM Krishak Sathi Yojana 2022

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2020 को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने की थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। जब किसान खेती के लिए जाता है तो उसे विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो उसके साथ बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है। इसीलिए राजस्थान सरकार ने उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद की योजना को शुरू किया है। इसमें किसान के परिवार को 5 हजार से 2 लाख तक की राशि मिल सकती है।

नीचे खंड में हमने Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के बारे में सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है, जिसको पढ़कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख हम आगे Mukhyamantri Krishak Durgatna Yojna 2022 के बारे में पढ़ेंगे, साथ ही इसके उद्देश्य, विषेशता, लाभ, पात्रता शर्ते व आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जानेंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

योजना का नाम Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana
लाभार्थी राजस्थान के किसान
उद्देश्य दुर्गटनाग्रस्त किसानों की आर्थिक मदद करना
साल 2022-2022
योजना का बजट 20 करोड़
आधिकारिक वेबसाइट अभी नहीं है
किसानों की आर्थिक सहायता 5 हजार से 2 लाख तक
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना सम्पूर्ण ज्ञान PDF DOWNLOAD 

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्थान के लाभ

राजस्थान के किसानो के लिए Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana में जितना हो सके मदद की गई है। गहलोत सरकार ने किसानो को लाभ पहुंचने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। नीचे सरकार द्वारा सभी लाभों को दर्शाया गया है।

  • किसान अपने दिनचर्या में बहुत से काम ऐसे अभी करता है जिसमे खतरा भी होता है। अगर किसी किसान के शरीर में किसी हादसा के कारण फ्रेक्चर हो जाता है तो राजस्थान सरकार उस किसान को 5,000 रुपए की आर्थिक मदद देगी।
  • इसी तरह अगर किसी किसान की एक उंगली कट जाती है तो उसे 5,000 रुपए की मदद की जाएगी।
  • किसान की पांच गलियों में से अगर 2 उंगलियाँ कट जाती है तो 10,000 रुपए की राशि दी जाएगी।
  • अगर 3 उँगलियाँ कट जाती है 15,000 की राशि मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत दी जाएगी।
  • 4 उंगलिया या इससे ज्यादा कटने पर 20,000 रुपए दिए जायँगे।
  • किसान की किसी हादसे में शरीर के किसी भी एक अंग में विकलांगता आ जाती है या कट जाता है तो राजस्थान सरकार Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana के तहत 25 हजार रुपए देगी।
  • किसन के दो अंग काटने पर जैसे हाथ या पैर तो 50 हजार दिए जायेंगे।
  • इसी तरह अगर किसान को शरीर के दो अंगो में विकलांगता का सामना करना पड़ा तो RAJASTHAN MUKHYAMANTRI KRSHAK SAATHI YOJNA के तहत 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
  • इसके साथ ही राजस्थान कृषक साथी योजना में अगर किसी किसान की रीड़ की हड्डी का टूटती है या किसी कारण से कोमा में चले गया है तो उसे 50 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी।
  • इस योजना के तहत अगर किसी किसान की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राजस्थान सरकार द्वार की जाती है।
  • पुरुष या महिला के बालों की डी स्केलिंग होने पर 25 हज़ार रुपए दिए जायेंगे। आंशिक डी स्केलिंग होने पर भी इतने ही रुपए दिए जायेंगे।

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana हेतु पात्रता मानदंड

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना २०२१ का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि वह सरकार की तय की पात्रता पर खरा उतरे। नीचे पात्रता के बारे में बताया गया है। सभी निर्देशों को पूरा पढ़ें।

  1. RAJASTHAN MUKHYAMANTRI KRSHAK SAATHI YOJNA 2022 की पहली पात्रता यह है कि वह  राजस्थान का किसान होना चाहिए।
  2. राजस्थान सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 70 साल की रखी है। इसी उम्र के किसानों को लाभ दिया जायेगा।
  3. अगर किसान आत्महत्या करता है या उसकी मौत प्रकृतिक रूप से होती है तो इस योजना के पात्र नहीं माना जायेगा।
  4. किसान को लाभ केवल किसी दुर्घटना होने पर ही दिया जायेगा।
  5. जब किसान किसी दुर्घटना का सामना करता है तो उसे 6 महीने से पहले ही आवेदन करना होगा। अगर वह दुर्घटना के 6 महीने बाद आवेदन करता है तो उसे इस कृषक साथी योजना का लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के लिए जरूरी दास्तवेज़

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 का सफल लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास सरकार द्वारा निर्धारित किए सभी दास्तावेज़ मौजूद हों। नीचे RAJASTHAN MUKHYAMANTRI KRSHAK DURGATNA YOJNA से सम्बंधित सभी दास्तावेज दिए गए हैं। डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित प्रकार से हैं:

  • राजस्थान सीएम कृषक साथी योजना के लिए आवेदन करने से पहले आधार कार्ड होना चाहिए।
  • किसान का आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। क्योंकि केवल 18 से 70 साल वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
  • किसान के साथ कोई हादसा हुआ है तो उस हादसे की रिपोर्ट होना जरूरी है।
  • दुर्घटना के कारण मौत हुई है तो एफआईआर की रिपोर्ट और पंचनामा की रिपोर्ट भी होना चाहिए।
  • अगर दुर्घटना में मौत हुई है तो शव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है। ऐसे में मृत किसान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी होना जरूरी है।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ उसे मृत्यु प्रमाण पात्र भी दिया जाता है जो आवेदन के समय होना चाहिए।
  • अगर किसान किसी विकलांगता का सामना कर रहा है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है लेकिन विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता का प्रमाण पत्र दिया जाता है जो किसान के पास होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही विकलांग व्यक्ति को अपनी एक विकलांगता की फोटो भी आवेदन के समय देनी होगी।

राजस्थान सीएम कृषक साथी योजना लाभकर्ताओं की सूची

  • किसी किसान की मृत्यु होने पर सबसे पहले पत्नी या फिर पति को लाभ के रुपये दिए जायेंगे।
  • अगर घर में पति या पत्नी नहीं है तो उनके पुत्र को लाभ का पैसा दिया जाएगा।
  • अगर उनके बेटे भी नहीं है तो उनके भाई या बहन को लाभ की राशि दी जाएगी।
  • किसी वारिस को भी लाभ की राशि दी जा सकती है अगर मरने वाले किसान के पति या पत्नी, भाई बहन या पुत्र नहीं हुए है। इसके साथ ही Krishak Sathi Yojana List भी जारी की जाएगी।

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 में आवेदन कैसे करें?

RAJASTHAN MUKHYAMANTRI KRSHAK SAATHI YOJNA में आवेदन करने के लिए हमने सभी दास्तावेज़ों की चर्चा कर ली है। कृपया सुनिश्चित कर ले कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स सुरक्षित हो। अभी यह प्रक्रिया ऑफलाइन ही की जा सकती है। नीचे सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  1. मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन के लिए आपको राजस्थान कृषक विभाग में जाना होगा।राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
  2. वहां पर आप किसी भी कार्यकर्ता से राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का फॉर्म लें सकतें हैं।
  3. अपने सभी दास्तावेज़ों की फोटो कॉपी जरूर करवा लें।
  4. उसमे पूछी गई हर एक-एक जानकारी को उचित और ठीक प्रकार से लिखें। जैसे पता, आधार नंबर, रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, प्रमाण पत्र आदि।
  5. आवेदन फॉर्म में मांगे गए दास्तावेज़ों के साथ लगा दें।
  6. फिर आवेदन फॉर्म को कृषक विभाग के कार्यकर्ता को जमा करा दें।
  7. इस प्रकार आपका Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Krishak Sathi Yojana Helpline Number

अभी फिलहाल सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की है। जैसे ही राजस्थान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ऑफिसियल पोर्टल जारी किया जाएगा, उसके बाद ही योजना का हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध होगा। तब तक आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें। किसी भी प्रश्न के मामले में हमने नीचे कमेंट सेक्शन में पूछे।

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top