नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “मध्य प्रदेश जय किसान ऋण मुक्ति योजना अंतिम सूची” के बारे में जानकारी देंगे। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही किसानों की कृषि ऋण माफ करने के लिए मप्र जय किसान ऋण माफी योजना चरण 2 की घोषणा करेगी। इस एमपी किसान कर्ज़ माफी योजना के दूसरे चरण के तहत, लगभग 12 लाख किसानों को कवर किया जाएगा। किसान कर माफी योजना के पहले चरण में, सरकार ने उन 21 लाख किसानों का ऋण माफ कर दिया था। जिनके पास अपने वर्तमान ऋण खातों में 50,000 रुपये तक के ऋण थे। कृषि संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 में संपर्क कर सकते हो।
राज्य सरकार दूसरे चरण की शुरुआत कर रही है। क्योंकि हाल ही में आई बाढ़ के बाद, किसानों को फसल बीमा योजना (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके अलावा, पिछले सरकार ने 2,301 करोड़ रुपये का प्रीमियम बकाया नहीं चुकाया था। MP खेत ऋण माफी योजना चरण 2 में, सरकार राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों से लिए गए 2 लाख रुपये तक के ऋण को माफ कर देगी। नीचे हम आपको MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana (Second Phase List) की जानकारी दे रहे हैं। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़ें।
-
MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana List In Hindi
मप्र जय किसान कर्ज माफी योजना को मध्य प्रदेश राज्य में लागू करने के लिये सरकार द्वारा तीन प्रकार के हरे, सफेद और गुलाबी आवेदन पत्र जारी किये है। इन तीनों आवेदन पत्रो को लागू करने का उद्देश्य भिन्न-भिन्न है। अधिक जानकारी के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpkrishi.mp.gov.in पर जाए।
मध्य प्रदेश जय किसान ऋण मुक्ति योजना (द्वितीय चरण सूची)
MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana (Phase 2 List) – मप्र सरकार किसानों के कृषि ऋण को माफ करने के लिए जय किसान ऋण मुक्ति योजना चरण 2 शुरू करने जा रही है। इस कृषि ऋण माफी योजना के तहत, सरकार राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों से लिए गए 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करेगी। यह किसान कर्ज माफी योजना चरण 1 में 21 लाख किसानों की तुलना में 12 लाख किसानों को कवर करेगी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में, एमपी सरकार के पास 509 करोड़ रुपये का प्रीमियम था, लेकिन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला। क्योंकि केंद्र चाहता है कि राज्य सरकार 2,301 करोड़ रुपये का भुगतान करे। पूर्व शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने बीमा कंपनियों को 2019-20 की रबी की फसल के लिए 165 करोड़ रुपये नहीं दिए, 2019 में खरीफ के लिए 1,772 करोड़ रुपये, 2019-20 में रबी के लिए 424 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया। इसके साथ ही भावांतर योजना के तहत केंद्रीय सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये भी जारी नहीं किए थे।
एमपी जय किसान ऋण मुक्ति योजना लाभार्थी सूची 2023
MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana Beneficiary List – एमपी सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना चरण 1 में 10 लाख किसानों के लिए बैंक के दरवाजे खोले गए हैं। अगर सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना को लागू नहीं किया होता तो ये किसान फिर से बैंक ऋण के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर सकते थे। किसान कर माफी योजना के साथ-साथ, एमपी सरकार ने इंदिरा गांधी किसान ज्योति योजना के तहत किसान समुदाय के बिजली बिलों में 50% की कमी की थी।
मध्य प्रदेश सरकार कृषि उपकरणों की खरीद पर 50% अनुदान भी दे रही है और मुख्यमंत्री ने 160 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की घोषणा भी की है। किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एमपी सरकार भी पहल कर रही है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने पहले वर्ष में 1,000 गौशालाओं का निर्माण करने का निर्णय लिया है। 5 वें वर्ष तक, मप्र की प्रत्येक पंचायत में गाय आश्रय होगा।
मप्र जय किसान ऋण माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
How to Apply for MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana – जय किसान कर्ज माफी योजना को मध्य प्रदेश राज्य में लागू करने के लिये सरकार द्वारा तीन प्रकार के हरी,सफेद और गुलाबी आवेदन पत्र जारी किये है। इन तीनो आवेदन पत्रो को लागू करने का उद्देश्य भिन्न-भिन्न है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश आधिकारिक वेबसाइट http://mpkrishi.mp.gov.in/ पर जाके आप ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हो।
-
MP Jai Kisan Rin Mukti Yojana Application Form
- इस योजना के तहत हरा आवेदन पत्र उन किसानों द्वारा भरा जायेगा, जिनका आधार कार्ड फसल ऋण के साथ जुड़ा है।
- सफेद आवेदन उन किसानों द्वारा भरा जाएगा, जिनका आधार कार्ड फसल ऋण के साथ जुड़ा नही है।
- इस कर्ज माफी का गुलाबी आवेदन पत्र उन किसानों द्वारा भरा जाएगा, जिनका नाम हरे व सफेद किसी भी सूची में सम्मिलित हो।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के पश्चात, उसको सही प्रकार से भरकर अपने सम्बन्धित बैंक मे अन्तिम तिथि से पहले जमा कर दें। ध्यान दे की आवेदन फॉर्म में सभी विवरण सही भरे होने चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
मध्य प्रदेश जय किसान ऋण माफी योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार की योजनाएं सूची 2023 हिंदी में देखिए