MP Solar Pump Yojana Online Registration | cmsolarpump.mp.gov.in | मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मप ऑनलाइन | CM Solar Pump Scheme Online Application Form |
Madhya Pradesh Mukhyamantri Solar Pump Yojana in Hindi – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कुसुम योजना के अंतर्गत एमपी मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना 2022 को शुरू किया है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्चा से चलने वाले 1 एचपी से 7.5 एचपी तक के सोलर पम्प प्रदान किये जायेंगे। योजना का लाभ पहले उन क्षेत्रों को दिया जायेगा। जहाँ पर बिजली की व्यवस्था नहीं होगी। और किसान के पास सिंचाई युक्त भूमि हो। यदि आप भी CM Solar Pump Scheme MP के तहत अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पंजीकरण करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा बतायी गयी आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें। या दिये गये लिंक पर क्लिक कर के पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड कर के भी देख सकते हैं।
MP Solar Pump Yojana Online Registration –
- आवेदन प्रक्रिया को राज्य सरकार द्वारा चार भागों में बाँटा गया है।
- जिसमें सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट
- https://www.cmsolarpump.mp.gov.in/ जाना होगा। इस के यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन
- आवेदन करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको 5000 रुपये की राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
- जिसके बाद राज्य सरकार के द्वारा विभागीय स्वीकृति मिलेगी जाएगी।
- सरकार के आदेश के बाद ही आवेदक सोलर प्लांट की स्थापना कर सकता है।
- जिसके लिए विभाग द्वारा अनुदान भी मिलेगा।
- योजना की पूरी ऑनलाइन पंजीकरण पक्रिया देखने के लिए नीचे दिये गये पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
Documents CM Solar Pump Scheme MP 2022 –
- Kisan Card.
- Aadhar Card.
- Address proof.
- Land papers
- mobile number
- Passport size photo
CM Solar Pump Yojana MP 2022
योजना | एमपी सोलर पंप योजना 2022 |
शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार |
नवीनतम वर्ष | 2022-2022 |
उद्देश्य | सोलर पंप खरीदने में सब्सिडी |
लाभार्थी | सभी किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | cmsolarpump.mp.gov.in |
Application PDF | Download |
मुख्य विशेषता –
- किसानों को योजना का लाभ मुख्यमंत्री सौर पंप योजना और प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत दिया जायेगा।
- किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा संचालित सौर पंप प्रदान किए जाते हैं।
- इस योजना सोलर पंप लगाए जाने के बाद स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं दिया जायेगा। और स्थायी बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।
- योजना में 1 HP से 7.5 एचपी तक के सौर पंप दिये जायेंगे हैं।
- एमपी सोलर पम्प योजना का लाभ किसान, गौशाला वाले आवेदकों को पहले दिया जायेगा।
सोलर पम्प स्थापना के नियम, शर्ते एवं दिशा-निर्देश
- आवेदन केवल आवेदक की भूमि के लिए है।
- आवेदक द्वारा निम्नलिखित जानकारी सत्यापित होना आवश्यक है –
- (i) सोलर पम्प संयंत्र का उपयोग केवल सिंचाई हेतु होगा तथा इसका विक्रय या हस्तांतरण नहीं होगा ।
- (ii) आवेदक के पास सिंचाई का स्थाई स्त्रोत है एवं सोलर पम्प हेतु आवश्यक जल भण्डारण की आवश्यकता अनुसार उपयोग होगा ।
- (iii) मापदण्ड अनुसार मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से सोलर पम्प स्थापित कराने के लिए सहमती प्रदान करना होगी ।
- (iv) मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार अग्रिम आवेदन राशि एवं शेष राशि निर्धारित अवधि में जमा कराने के लिए सहमती प्रदान करना होगी।
- (v) सोलर ऊर्जा आधारित जल पंपिग संयंत्र को विहित कार्य हेतु उपयोग में होगा एवं इसकी सुरक्षा एवं सामान्य रख-रखाव की जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।
- (vi) यदि सोलर पम्प स्थापना के उपरांत उस पर किसी भी प्रकार की टूट-फूट या चोरी होती है तो उसकी जिम्मेदारी निगम की नहीं होगी।
- (vii) आवेदन-पत्र में सोलर पम्पिंग सिस्टम के प्रकार के अनुरूप दी गई डिस्चार्ज की जानकारी स्टेण्डर्ड टेस्टिंग कण्डिशन के अनुरूप है एवं इस पर स्थापना स्थल एवं सोलर ऊर्जा (Solar Radiation) की उपलब्धता के अनुरूप डिस्चार्ज कम या ज्यादा हो सकता है।
- (viii) सोलर प्लेटों की स्थापना हेतु छाया रहित स्थान उपलब्ध कराने की पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।
- (xi) यदि सोलर पम्प स्थापना के उपरांत आवेदक का मोबाईल नम्बर परिवर्तित होता है तो आवेदक इसकी जानकारी मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम के जिला कार्यालय एवं स्थापित करने वाली इकाई को सूचित करना होगा ।
- (x) आवेदक द्वारा दिए गए खसरे/खसरे बटांकन पर विद्युत पम्प संचालित/संयोजित नहीं है
- अथवा
- आवेदक द्वारा दिए गए खसरे/खसरे बटांकन पर विद्युत पम्प लगा हुआ है परन्तु आवेदक द्वारा उसके कनेक्शन विच्छेद हेतु आवेदन कर दिया गया है।
- (xi) स्थापित सोलर पम्प को स्थानांतरण नहीं होगा ।
- (xii) सोलर पम्प के कन्ट्रोलर एवं मोटर सेट इत्यादि से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।
- (xiii) सोलर प्लेटों की समय-समय पर सफाई की जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।
- यह योजना सम्पूर्ण प्रदेश में जिलेवार निर्धारित लक्ष्य अनुसार समस्त कृषकों के लिए लागू होगी।
- निर्धारित आवेदन के साथ निर्धारित राशि रू. 5,000/- ‘‘मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल’’ के पक्ष में ऑनलाईन माध्यम से ‘‘मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल’’ को आवेदन के साथ प्राप्त होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- सोलर पम्प स्थल उपयुक्त/चयन न होने पर पंजीयन राशि रू. 5,000/- निगम द्वारा आवेदक को वापिस होगी व कोई ब्याज देय नहीं होगा।
- निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्राप्त हुए समस्त आवेदनों का निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से हितग्राही कृषक का चयन किया जावेगा।
- चयन की सूचना मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा दिये जाने पर हितग्राही कृषक को शेष राशि ऑनलाईन माध्यम से शीघ्र ही मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड भोपाल को देनी होगी।
- राशि प्राप्त होने के पश्चात् लगभग 120 दिवस में सोलर पम्पों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में समयावधि बढ़ाई जा सकती है। स्थापना का कार्य पूर्ण करने में देरी होने पर म.प्र. ऊर्जा विकास निगम का किसी भी प्रकार का कोई भी दायित्व, जिम्मेदारी नहीं होगी।
- सोलर पम्प की स्थापना एवं संतोषप्रद प्रदर्शन उपरांत समस्त संयंत्र हितग्राही को सौंप दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत् स्थापित सोलर पम्प की जानकारी वाला बोर्ड सोलर पम्प पर लगाया जाएगा।
- हितग्राहियों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर मुख्य रोड से साईट (जहाँ पर सोलर पम्प की स्थापना की जानी है) वहाँ तक के ट्रान्सपोर्टेशन व स्थापना में सहयोग दिया जाना होगा।
- किसी भी प्रकार की टूट-फूट/चेारी या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तीन दिवस में पुलिस में एफ.आई.आर. करें एवं स्थापनाकर्ता इकाई एवं जिला कार्यालय को भी तत्काल सूचित करें। ताकि स्थापनाकर्ता इकाई Insurance Claim हेतु कार्यवाही कर सकें। Insurance Company द्वारा मान्य होने पर ही टूट-फूट / चोरी या क्षतिग्रस्त हेतु सुधार कार्य मान्य होगा।
- पम्प स्थापना के उपरांत स्थापनाकर्ता इकाई से उनके कम्पनी का मुख्यालय का दूरभाष नम्बर प्रदेश स्तर का सर्विस सेन्टर का दूरभाष नम्बर एवं जिला स्तर के प्रतिनिधि का दूरभाष नम्बर अवश्य प्राप्त करें।