दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023: राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Deendayal Antyodaya Yojana 2023 Online Form | दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन | अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन | Deendayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको भारत सरकार द्वारा संचालित ”दीनदयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय आजीविका मिशन)” के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब नागरिकों को स्वरोजगार और कुशल मजदूरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की थी। Deendayal Antyodaya Yojana के अंतर्गत गरीबों की आजीविका एवं कौशल विकास में वृद्धि करके, गरीब लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। भारत सरकार ने इस योजना को दो भागो राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में बांटा है। जिसकी मदद से इस योजना का लाभ गरीब लोगों तक पहुंच पाएगा। यहाँ हम आपको योजना से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएँगे। जैसे कि DDUAY 2023 में आवेदन कैसे करें, जरूरी पात्रता व दस्तावेज, आदि। कृपया इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Deendayal Antyodaya Yojana 2023

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि देश में रहने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों के पास आय का कोई स्थिर साधन नहीं है। जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन-यापन करने के लिए विवश हैं। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र रहने वाले गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ”दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023” का शुभारंभ किया है। इस योजना के चालू होने के बाद गरीब लोगो को स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

प्रारंभिक यह योजना Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana के नाम से 1999 में शुरू की गई थी। जिसके बाद, इसका नाम बदलकर 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रखा गया। अंत में, इन्हें दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना (DDU-AY) में मिला दिया गया। लाखों ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए एसजीएसवाई का उद्देश्य कुछ हद तक था। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले गरीब परिवारों को स्व-सहायता समूहों (SHG) में स्थापित किया गया था, जो निवेश बैंकों से सरकारी सब्सिडी और ऋण के मिश्रण के साथ स्थापित हुए थे।

Deendayal Antyodaya Yojana In Hindi

दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा Deendayal Antyodaya Yojana के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस योजना को दो चरणों में बांटा गया है। प्रथम ग्रामीण भारत के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) और द्वितीय शहरी भारत के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के रूप में बांटा गया है। इस योजना को शहरी क्षेत्रों को आवास और शहरी गरीब उन्मूलन मंत्रालय (HUPA) के द्वारा लागू किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण विकास मंत्रालय (MORD) को लागू किया गया है। यदि आप भी आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योजना का नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना (DDAY)
शुभारंभ किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
किसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन (NLM)
कब लांच हुए 20 जनवरी 2015
लक्ष्य गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना
भाग १. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
२. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
संबंधित विभाग एवं मंत्रालय आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइट https://aajeevika.gov.in/
http://nulm.gov.in/

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) की जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोग जिनके पास खुद का आवास अर्थात घर नहीं है। उन्हें इस योजना के माध्यम से स्थाई आवास दिया जाएगा। और उनके लिए शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस मिशन के तहत बेघर गरीब लोगों के लिए घरों का निर्माण तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस योजना के तहत गरीब लोग रोजगार के अवसर प्राप्त करके आर्थिक संकट से छुटकारा तो पाएंगे ही साथ ही उनकी आय में वृद्धि भी होगी। जिससे वह अपना जीवन-यापन खुशहाल तरीके से गुजार पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस Deendayal Antyodaya Yojana में शहरी क्षेत्रों के लिए, इस योजना के तहत सभी कस्बों के साथ-साथ पूरी शहरी आबादी को भी कवर किया जाएगा।

(NRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जानकारी

National Rural Livelihood Mission (NRLM) की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक संस्थानों के जरिए गरीब लोगों को आजीविका के विभिन्न स्त्रोत प्रदान करना है। दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 10 लाख लोगों को इस मिशन के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। यह केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम राज्यो  की सहायता से लागू किया गया है।

इस मिशन को देश के 29 राज्यों, 586 जिलो और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के तहत, 4459 ब्लॉकों में लागू किया गया है। इस मिशन के प्रारंभ होते ही कुछ वर्षों में 1.28 लाख ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ 69,320 युवाओं को बेहतर रोजगार भी मिल चुका है।

National Rural Livelihood Mission (NRLM)

Deendayal Antyodaya Yojana की प्रमुख विशेषताएं

दीनदयाल अंत्योदय योजना (DAY Scheme) की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है।

  • उच्च वर्ग के गरीब लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करना ही इस मिशन का उद्देश्य है।
  • इस योजना के जरिए युवाओं को कुशल बनाकर आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत गरीब लोग जो बेघर हैं,उनके रहने के लिए स्थाई आवास की व्यवस्था की जाती है।
  • केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना के तहत, उत्तर पूर्व और J&K के सभी गरीब लोगों को योजना के लिए 18 हजार रुपए मिलते हैं।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ब्याज भुगतान में महिला स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत सूक्ष्म उद्यमो और समूह उद्यमो की स्थापना के जरिए स्व-रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • व्यक्तिगत परियोजना के लिए 2 लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इसमें समूह उद्यमो पर 10 लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी अंकित की जाएगी।
  • इसी योजना के जरिए यदि कोई प्लेसमेंट और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार करता है। तो उसे 15 हजार रुपए दिए जाते हैं।

नोट – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: इस मिशन की प्राथमिकता कृषि एवं गैर- कृषि आजीविका को बढ़ावा देना है। इसी के साथ-साथ ग्रामीण हाट एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करना है।

प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना का लक्ष्य

Deen Dayal Upadhyaya Antyodaya Yojana का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी को कम करना है। इसी के साथ-साथ उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति तो ठीक होगी ही साथ ही वह जमीनी स्तर पर भी मजबूत होंगे। जिससे उनकी आजीविका में स्थाई सुधार हो सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी बेघरों को चरणबद्ध तरीके से आवास प्रदान कर आना भी होगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना हेतु जरूरी पात्रता व दस्तावेज

  1. सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आवेदनकर्ता का गरीबी की श्रेणी में आना आवश्यक है।
  3. इस योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब लोग ही प्राप्त कर सकते हैं।
  4. Deendayal Antyodaya Yojana मे आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:
    • आधार कार्ड
    • पहचान पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • आवेदक के खुद का मोबाइल नंबर
    • वोटर आईडी कार्ड
    • आवेदक का आवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

Deendayal Antyodaya Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के वे नागरिक जो गरीब हैं और इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सर्वप्रथम आपको, दीनदयाल अंत्योदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद, आपके समक्ष होम पेज ओपन हो जाएगा।
  3. इस होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. लॉगइन करने के बाद, आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
  5. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने अंत्योदय योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  6. इस पंजीकरण फॉर्म में आप से पूछी गई सभी जानकारी जैसे- यूजरनेम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि भरनी होगी।
  7. संपूर्ण जानकारी सही दर्ज करने के बाद, ”Create New Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  8. अकाउंट क्रिएट होने के बाद, आपको पोर्टल में Login करना होगा।
  9. लॉगिन करने के बाद अब आप रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Pandit Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojna

ग्रामीण कौशल्या योजना (GKY) को 25 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और वेंकैया नायडू द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98 वीं जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया था। डीडीयू-जीकेवाई (DDU-GKY) का विजन “ग्रामीण गरीब युवाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और विश्व स्तर पर प्रासंगिक कार्यबल में बदलना” है। इसका लक्ष्य 15-35 वर्ष की आयु के युवाओं को लक्षित करना है। डीडीयू-जीकेवाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का एक हिस्सा है, जो ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता को जोड़ने के दोहरे उद्देश्यों के साथ काम करता है और ग्रामीण युवाओं के कैरियर की आकांक्षाओं को पूरा करता है। 1,500 करोड़ रुपये के कोष का लक्ष्य ग्रामीण युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के तहत, सरकार के कौशल विकास पहल के तहत छात्र के बैंक खाते में सीधे डिजिटल वाउचर के माध्यम से वितरण किया जाएगा।

दीनदयाल अंत्योदय योजना संपर्क विवरण

तो दोस्तों, आज हमने आपको अपने से आर्टिकल के माध्यम से Deendayal Antyodaya Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए पते पर जाकर या फोन करके समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM)
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय – भारत सरकार,
  • 7वीं मंजिल, एनडीसीसी बिल्डिंग-II, जय सिंह रोड, नई दिल्ली (110-001)
  • फोन नंबर: (011) 2346-1708
  • DEENDAYAL ANTYODAYA YOJANA-NRLM

Mukhyamantri Jan Arogya Yojana 2023 List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top