बिहार CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 | Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana Form

Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023 Apply Online | बिहार CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म | Bihar CM Nischay Swayam Sahayata Application Status Check

CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 को बिहार की सरकार ने शुरु किया है। किसी भी राज्य में बेरोगारी होने के बहुत सारे कारण होते हैं। इसमें बहुत से लोग शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी अच्छी सी नौकरी नहीं ले पाते हैं। बहुत से छात्रों को नौकरी के तलाश में दूर-दूर तक सफर करना पड़ता है। इस सफर में उनका पैसा भी लग जाता है और उन्हें नौकरी भी नहीं मिल पाती है। इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 को शरू कर रही है। इस योजना के कारण युवाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जायगी। आप बता दें कि अब बिहार राज्य के सभी बेरोजगार नागरिक Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हें अब रोजगार कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। बिहार सरकार द्वारा Mukhyamantri 7 Nischay Yojna की आधिकारिक वेबसाइट लांच की है। अब लाभार्थी सीधे ऑफिसियल पोर्टल 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana In Hindi

Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 के तहत युवाओं को हर महीने 1000 रुपए हर महीने दिय जायेंगे। युवाओं की उम्र 20 से 25 होनी चाहिए। यह राशि उन्हें उनकी नौकरी ढूढ़ने के दौरान दी जाएगी। अगर आपको दो वर्षों के अंदर नौकरी नहीं मिलती है तो आपको इस योजना से वंचित कर दिया जायेगा। इस योजना का लाभ युवा केवल 2 वर्षो तक ही उठा सकता है। Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023 को हरकत में लाने के लिए योजना एवं विकास विभाग काम करेगा। यह विभाग आवेदनकर्ता की पूरी जानकारी और वह युवा इस योजना के पात्र है या नहीं भी देखेगा।

निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार 2023 के अंतर्गत जिला निबंध एवं परामर्श विभाग को प्रत्येक जिला मुख्यालय में खोले जायेंगे।परामर्श विभाग और निबंध विभाग के खुल जाने पर CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 के अंतर्गत दो और योजनाओं को लाया जायेगा। जिसमे से पहली योजना का नाम है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना और दूसरी है कौसल विकास योजना। अगर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, जरूरी दास्तावेज आदि तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 महत्वपूर्ण बातें

योजना का नाम Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023
शुरू की गयी बिहार सरकार द्वारा
उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक लाभ
लाभार्थी बिहार के बेरोजगार युवा
आरम्भ करने की तिथि 16 सितम्बर 2016
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड
सम्बंधित विभाग जिला निबंध एवं परामर्श विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
लेख श्रेणी राज्य सरकार रोजगार योजना

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत 12TH कक्षा से उत्तीर्ण चार्ट को 4 लाख तक का लोन/ ऋण दिया जायगा। इसकी देख-रेख शिक्षा विभाग के द्वारा की जायगी। बिहार सरकार द्वारा इस योजना के दिशा-निर्देश जारी कर दिए जायेंगे। अब सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar Student Credit Card (BSCC) Scheme 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण कर सकते हैं।

बिहार कौशल विकास योजना की जानकारी

Kaushal Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत बिहार के युवा और युवतियों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, भाषा संवाद और भाषा (हिंदी/ अंग्रेजी) का ज्ञान दिया जायेगा। साथ ही योजना के अंतर्गत छात्रों का कौशल विकास भी किया जाएगा। जिससे भविष्य में उनको नौकरी ढूंढ़ने में ज्यादा परेशानी न हो। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी आपको MNSSBY Portal पर जाना होगा।

बिहार मुख्यमंत्री एससी-एसटी उद्यमी योजना 2023 रजिस्ट्रेशन

बिहार निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 का उद्देश्य

Bihar Mukhyamantri Swyam Sahayata Yojana 2023 में आपको रोजगार नहीं मिलेगा, बल्कि रोजगार को ढूढ़ने में बिहार के छात्रों की सहायता की जायगी। नीचे इस योजना के उद्देश्य दिए गए हैं।

  1. CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के आवेदन के लिए 12th कक्षा में अच्छे नंबर लाना अनिवार्य है।
  2. छात्र को सरकार की तरफ से हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जायगी।
  3. सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का उपयोग रोजगार ढूढ़ने में करना है।
  4. इस योजना का लाभ युवा केवल 2 वर्षों तक ही उठा सकेगा।

Bihar Nischay Swayam Sahayata हेतु पात्रता शर्ते

मुख्यमंत्री सहायता योजना बिहार या CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 का लाभ लेने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रता को पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो। नीचे हमने इस योजना से सम्बंधित पात्रता शर्ते व नियम को बताने की कोशिश की है। निम्नलिखित बिंदु कुछ इस प्रकार हैं:

  • बिहार के युवा की आयु  20 से 25 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
  • युवा और युवतियों ने 12th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्र 12th के बाद रोजगार की तलाश में लगें हो। अगर उन्होंने 12th नहीं की है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलगा।
  • आवेदनकर्ता उस जिले का स्थाई निवासी होना चाहिए, जिस जिले में वह आवेदन कर रहा हो।
  • आवेदन करने वाला छात्र किसी अन्य छात्रवृत्ति या भत्ते का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • छात्र को किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नियोजन प्राप्त न हो।
  • छात्र के खुदा का रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • अगर आवेदनकर्ता किसी भी प्रकार का रोजगार, प्राप्त होता है तो उसे योजना से निष्काषित कर दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए भाषा संवाद और बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा का होना बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए जरूरी दास्तावेज

Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023 के इच्छुक लाभार्थियों को परामर्श केंद्र पर निम्नलिखित दास्तावेजों की फोटो कॉपी लगनी होगी। योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार से है:

  • छात्र के पास 12TH या शिक्षा से सम्बंधित प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
  • ऐसा प्रमाण पत्र जिसमे छात्र की जन्म तिथि वर्णित हो।
  • 10TH का सर्टिफिकेट या फिर जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • बैंक खाते की पहले पेज की फोटोकॉपी जिसमे आपका नाम, खाता नंबर, IFCS कोड साफ-साफ दिखाई दे रहा हो।
  • छात्र का आधार कार्ड या अन्य समबन्धित फोटो आईडी

Nischay Swayam Sahayata Yojana Online Registration

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायगा। जिस छात्र ने 12 कक्षा को पास कर लिया है और वह इस योजना से सम्बंधित सभी पात्रता को पूर्ण करता है तो आवेदन/ पंजीकरण कर सकता है। नीचे ऑनलाइन आवेदन के तरीके को दर्शाया गया है।

  1. सबसे पहले आपको MNSSBY की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Login करना होगा। जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए सीधे यहाँ क्लिक करेंCM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2021
  2. अगर आपका लिंक नहीं खुल रहा है तो सीधे NEW REGISTRATION पर क्लिक करें।
  3. इसमें सभी जानकारी को भरें और GET OTP पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद, आपको पंजीकरण संख्या मिलेगी जो उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जायगी।
  5. फिर आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद, आपके सामने तीनो योजनाएं दिखाई देगी।
  6. सम्बंधित योजना के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जायेगा।
  7. अब आपके सामने Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  8. यहाँ पर आपको यूनिक पंजीकरण संख्या के साथ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
  9. इस फॉर्म का पीडीऍफ़ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायगा। इसमें किसी भी तरह के दास्तावेज़ों को अपलोड नहीं करना है। बस आपको फॉर्म को काउंटर पर जमा करना होगा।
  10. काउंटर पर किस तरह दास्तावेज़ों की जरूरत होगी SMS द्वारा बता दिया जायेगा।

फिर आपको जिला निबंध और परामर्श केंद्र के द्वारा किस दिन जाना है ईमेल के माध्यम से बता दिया जायगा। जो बच्चे 10 कक्षा में पास हो गए हो, लेकिन किसी कारणवश नहीं पद पाएं हो तो उनके लिए कौशल विकास योजना में अपना नाम दर्ज करा सकते है। आवेदन फॉर्म को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 11 वे पेज नंबर पर आपको आवेदन फॉर्म मिल जायेगा।

निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 आवेदन की स्थिति

जो भी आवेदन करने वालों ने Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana 2023 के लिए आवेदन किया है और वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति देखना चाहते हो तो नीचे दिय गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले CM निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • MNSSBY वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार Status का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • APPLICATION STATUS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या फिर आधार नंबर से पता कर सकते हो। आप जिस से एप्लीकेशन स्टेटस को देखना चाहते हो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको डेट ऑफ़ बर्थ और कॅप्टचा दर्ज करे और Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद, आपका Bihar Nischay Swayam Sahayata Yojana Status दिख जायेगा।

Nischay Swayam Sahayata Yojana Helpline

अगर आपको किसी भी समस्या को सामना करना पड़ रहा है तो आपको नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर संपर्क करना है।

  1.  हेल्‍पलाइन नबंर: 1800-3456-444
  2. Click Here for District-wise Contact Details

नोट – मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top